मध्यप्रदेश में बडवानी में एक शादीशुदा महिला को लंबे समय से एक युवक परेशान कर रहा था। महिला ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज की और पुलिस ने रंगे हाथों मजनू को पकड़कर जूलुस निकालकर चप्पलों से उसकी पिटाई की। अंत में पीड़िता के हाथों भी उसकी चप्पलों से हजामत की गयी।