googleNewsNext

लोकमत के साथ दिनभर की बड़ी खबरों पर डालिये एक नज़र

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 22, 2018 09:28 PM2018-01-22T21:28:35+5:302018-01-22T21:28:56+5:30

आम आदमी पार्टी के बर्खास्त 20 विधायकों ने हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। वे अब नये सिरे से �..

आम आदमी पार्टी के बर्खास्त 20 विधायकों ने हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। वे अब नये सिरे से याचिका डालेंगे। दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे साल 2006 के मुंबई ब्लॉस्ट और 2008 के गुजरात ब्लॉस्ट का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। पद्मावत का विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं रहा है। फिल्म को लेकर राजपूत संगठन कड़ा विरोध जता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बैन लगाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार द्वारा विवादित फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग के लिए दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। स्विट्जरलैंड के दावोस में सोमवार को शुरू व‌िश्व आर्थ‌िक मंच 2018 में हिस्सा लेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी मंगलवार को वर्ल्ड इकॉनोमी फोरम को संबोधित भी करेंगे। बीते 20 सालों में यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस फोरम का हिस्सा बनेगा। इससे पहले साल 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। पुरुष युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अपने-अपने तीसरे दौर के मुकाबले हारकर बाहर हो गए। इससे पहले, लिएंडर पेस और पूरव राजा की जोड़ी भी रविवार को हारकर बाहर हो गई थी। वहीं पांच बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने वाले स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

 

टॅग्स :आम आदमी पार्टीपद्मावतAam Aadmi Party (AAP)Padmavat