googleNewsNext

देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी नहीं हैं सुरक्षित, जानें क्या है मामला?

By रामदीप मिश्रा | Published: January 22, 2018 03:44 PM2018-01-22T15:44:43+5:302018-01-22T15:46:16+5:30

अब तक धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों से आम आदमी के जूते और चप्पलों की चोरी होने क�..


अब तक धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों से आम आदमी के जूते और चप्पलों की चोरी होने की बात तो सामने आती रही है, लेकिन इस बार चप्पल चोरों ने बड़ा हाथ मारने की नाकामयाब कोशिश की है। मजे की बात यह है कि इन चोरों ने किसी छोटे-मोटे आदमी की नहीं, बल्कि देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के चप्पल पर हाथ फेरने का काम किया है। यह घटना देश का टेक्निकल हब बेंगलुरु में घटी है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को सांसद पीसी मोहन के घर गए हुए थे। मोहन ने नायडू को नाश्ते पर आने का न्‍योता दिया था। सांसद के घर के अंदर दाखिल होने से पहले नायडू ने अपने चप्पल बाहर निकाले और घर के अंदर चले गये, लेकिन जब वे वापस लौटे, तो उन्हें उनके उनका चप्पल नहीं मिला। यह घटना समाने आते ही पूरा स्टाफ और सुरक्षाकर्मी उनका चप्पल ढूंढने में लग गया, लेकिन उसका कहीं भी पता न चल सका।

टॅग्स :वेंकैंया नायडूVenkaiah Naidu