उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज यानी मंगलवार को अंतिम संस्कार होगा। उनका शव सोमवार शाम को उनके पैतृक गांव उत्तराखंड के पंचुर में पहुंच गया है। मंगलवार को पौड़ी के फूलचट्टी घाट के लिए उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। इस बीच योगी आदित्यनाथ ने एक पत्र लिखकर कहा है कि वो पिता के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल होंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि फिर अंतिम संस्कार कौन करेगा?