googleNewsNext

मिग-27 की रिटायरमेंट देखिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2019 03:36 PM2019-12-27T15:36:14+5:302019-12-27T15:36:14+5:30

भारतीय वायुसेना के घातक लड़ाकू विमान मिग-27 अब इतिहास बन जाएंगे ..आज जोधपुर वायुसेना स्टेशन से सात विमानों की अंतिम स्क्वाड्रन ने अपनी आखिरी उड़ान भरी..1999 में करगिल युद्ध के दौरान इन विमानों ने दुश्मन को धूल चटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ..इसे उड़ाने वाले पायलट इन्हें बहादुर कहकर पुकारते थे। आज इस स्क्वाड्रन के सभी विमान रिटायर हो जाएंगे, जिसके बाद उनमें से कोई भी देश में कहीं भी उड़ान नहीं भरेगा। भारतीय वायुसेना के नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि मिग-27 विमानों की जोधपुर स्थित स्क्वाड्रन न सिर्फ दक्षिण पश्चिमी वायु कमान, बल्कि पूरे देश की मिग-27 की अंतिम स्क्वाड्रन है। स्क्वाड्रन की स्थापना 10 मार्च 1958 को वायुसेना स्टेशन हलवारा में ओरागन (तूफानी) विमान से की गई थी।

 

 

टॅग्स :कैब प्रोटेस्टइंडियन एयर फोर्सCitizenship Amendment Act CAA Protestindian air force