googleNewsNext

Indian Railways ने Regular Trains पर 12 August तक लगाई रोक, Refund होगा Booking का पैसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 26, 2020 08:55 AM2020-06-26T08:55:47+5:302020-06-26T08:55:47+5:30

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ सब अर्बन ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी. देश में कोविड-19 वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है. हालांकि सभी स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी. इसके तहत 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें और एक जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनें जारी रहेंगी. अधिकारियों ने बताया कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गई विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी. रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ''एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गई टिकट रद्द की गई. सारी राशि लौटा दी जाएगी.'' यानी इस दौरान यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने ट्रेन का टिकट लिया हो, वे रद्द हो जाएंगे और उसका पैसा उनके बैंक खातों में बिना किसी कटौती से वापस हो जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था.

टॅग्स :भारतीय रेलindian railways