googleNewsNext

कोरोना दवा पर बोले आचार्य बालकृष्ण, हमने लाइसेंस लेने में कुछ गलत नहीं किया

By निखिल वर्मा | Published: June 26, 2020 05:14 AM2020-06-26T05:14:33+5:302020-06-26T05:14:33+5:30

Highlightsपतंजलि का कहना है कि दवा बनाने के लिए सभी प्रक्रियाओं का पालन किया है केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद वाई नाइक ने कहा है कि पतंजलि आयुर्वेद को अंतिम मंजूरी मिलने से पहले कोरोनिल का विज्ञापन नहीं करना चाहिए था।

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस की कथित दवा कोरोनिल पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आयुष मंत्रालय द्वारा दवा के प्रचार-प्रसार पर रोक और कोरोनिल से संबंधित जानाकारी मांगने के बाद बाबा रामदेव और भारत सरकार आमने-सामने है। इसी बीच गुरुवार को पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने सफाई दी है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमने लाइसेंस लेकर कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'हमने दवा (कोरोनिल) का विज्ञापन नहीं किया, हमने लोगों को दवा के प्रभावों के बारे में बताने की कोशिश की'।

टॅग्स :कोरोना वायरसपतंजलि आयुर्वेदबाबा रामदेवCoronavirusPatanjaliBaba Ramdev