googleNewsNext

Indian Railway Strike on 22nd October: अगर रेलवे कर्मचारियों की ये मांगे नहीं मानी तो हड़ताल की धमकी

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 21, 2020 04:44 PM2020-10-21T16:44:27+5:302020-10-21T16:44:27+5:30

22 अक्टूबर को देशभर में ट्रेन के पहिए कुछ देर के लिए थम सकते हैं। ये चेतावनी दी है रेल कर्मचारियों ने। बोनस ना मिलने से नाराज कर्मचारियों ने हड़ताल का फैसला किया है। रेलवे ट्रेड यूनियन ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं पूरी की गई तो 22 अक्टूबर को दो घंटे के लिए रेल रोक दी जाएंगी। दरअसल, हर साल नवरात्रि से पहले रेलवे कर्मचारियों को उनका बोनस जारी कर दिया जाता था। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से अभी तक बोनस नहीं मिला है जिस वजह से कर्मचारियों में नाराजगी है। इससे पहले 20 अक्टूबर को बोनस डे मनाया गया। ट्रेन यूनियन के नेताओं का कहना है कि महामारी के दौरान भी कर्मचारी लगातार काम में लगे रहे। माल ढुलाई में पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा मुनाफा कमा कर दिया फिर भी कर्मचारियों को बोनस नहीं दिया गया।

टॅग्स :भारतीय रेलindian railways