googleNewsNext

रक्षाकवचः America से Defence Deal में India को मिला Sea Hawk Helicopter और Chinook Helicopter

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 5, 2020 09:51 AM2020-03-05T09:51:25+5:302020-03-05T09:51:25+5:30

दक्षिणी चीन सागर में दादागिरी जमा रहे चीन की नजरें हिंद महासागर और अरब सागर पर भी टिकी हुई हैं. उसकी पनडुब्बियां, युद्धपोत और जासूसी जहाजों को भारतीय समुद्री सीमा के करीब कई बार देखा गया है. वहीं जमीनी सरहदों पर चीन पाकिस्तान को सह देकर कब्जा जमाने की फिराक में है. इन दोनों चुनौतियों से निपटने के लिए जल्द ही भारत के हाथ अमेरिका का 'समुद्री बाज' कहे जाने वाला सी हॉक हेलिकॉप्टर और 'उड़ते टैंकर' के नाम से प्रसिद्ध चिनूक हेलिकॉप्टर मिलने वाले हैं. ट्रम्प के दौरे से इन अत्याधुनिक शिकारियों को मंजूरी मिलने से भारतीय सेना का मनोबल आसमान पर है. रक्षाकवच के इस एपिसोड में देखिए भारत को मिलने वाले अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर के बारे में...

टॅग्स :भारतीय सेनाइंडियन एयर फोर्सअमेरिकाइंडियाIndian armyindian air forceAmericaIndia