Amit Shah In Kasganj: 'अखिलेश यादव को जाति में भी अपना परिवार ही दिखाई देता है', चुनावी सभा में बोले अमित शाह

By धीरज मिश्रा | Published: April 28, 2024 02:01 PM2024-04-28T14:01:13+5:302024-04-28T14:03:18+5:30

Amit Shah In Kasganj: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। अमित शाह ने कासगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि मुझे मालूम है कि वह जातिवाद कर रहे हैं।

Amit Shah Kasganj Uttar Pradesh Yogi Adityanath akhilesh yadav Jayant Singh Lok Sabha Election 2024 live updates | Amit Shah In Kasganj: 'अखिलेश यादव को जाति में भी अपना परिवार ही दिखाई देता है', चुनावी सभा में बोले अमित शाह

Photo credit twitter

Highlightsअमित शाह ने कासगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित कियाअमित शाह ने कहा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने राम मंदिर के निर्माण को अटकाकर रखा22 जनवरी को मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर जय श्रीराम कर दिया

Amit Shah In Kasganj: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। अमित शाह ने कासगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि मुझे मालूम है कि वह जातिवाद कर रहे हैं। लेकिन अखिलेश यादव को जाति में भी अपना परिवार ही दिखाई देता है। वह खुद कन्नोज से चुनाव लड़ रहे हैं पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं। फिरोजाबाद से अक्षय यादव लड़ रहे हैं। बदायूं से आदित्य यादव लड़ रहे हैं। आजमगढ़ से धमेंद्र यादव लड़ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने राम मंदिर के निर्माण को अटकाकर, भटकाकर और लटकाकर रखा। जबकि 22 जनवरी को मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर जय श्रीराम कर दिया। लेकिन इन्होंने तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के न्योता को भी ठुकरा दिया। इसलिए आपको तय करना है कि कार सेवकों पर गोली चलाने वाली पार्टी सपा को वोट देना है या राम मंदिर बनाने वाली अपनी सरकार कुर्बान करने वाली भाजपा और नरेन्द्र मोदी को देना है। ये तय एटा की जनता को करना है।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा पिछड़े वर्ग के नाम पर झूठ फैला रहे हैं। वह कहते हैं कि अगर बीजेपी 400 सीटें जीतेगी तो बीजेपी देश में आरक्षण हटा देगी। मैं समझता हूं कि आरक्षण हटाने के लिए हमारे पास पूर्ण बहुमत के साथ दो पूर्ण कार्यकाल थे, लेकिन नरेंद्र मोदी आरक्षण के समर्थक हैं, आज मैं आपको मोदी गारंटी दूंगा कि एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को भाजपा नहीं हटाएगी न ही हम किसी और को ऐसा करने देंगे।

पीएम ने जातिवाद और परिवारवाद को समाप्त करके गरीबों के कल्याण का यज्ञ चलाया। हर गरीब के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम मोदी जी ने किया। मोदी की गारंटी है- एससी/एसटी और ओबीसी का आरक्षण भाजपा कभी हटाने नहीं देगी।

Web Title: Amit Shah Kasganj Uttar Pradesh Yogi Adityanath akhilesh yadav Jayant Singh Lok Sabha Election 2024 live updates