googleNewsNext

भारत ने इजरायली Heron Drones से बढ़ाई LAC पर निगरानी, अतिरिक्त ITBP जवानों की भी तैनाती

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 23, 2020 12:58 PM2020-06-23T12:58:34+5:302020-06-23T12:58:34+5:30

भारत और चीन के सैनिकों में 15 जून को हुई खूनी झड़प के बाद एलएसी पर तनाव व्याप्त है। इस बीच भारत 3488 किमी लंबी एलएसी की निगरानी के लिए इजरायली ड्रोन की मदद ले रहा है। साथ ही सेना की मदद के लिए इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की और अधिक बटालियन की तैनाती की गई है। हिंदुस्तान टाइम्स ने रक्षा सूत्रों के हवाले से ये खबर प्रकाशित की है। आईटीबीपी की और टुकड़ियों की तैनाती का फैसला 20 जून को लिया गया जब लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह और डायरेक्टर जनरल एसएस देसवाल ने लेह का दौरा किया था। उच्च अधिकारियों द्वारा भारत सरकार को एलएसी की स्थिति के बारे में अवगत कराए जाने के बाद स्पेशलाइज्ड हाई अल्टीट्यूड फोर्स को भी लद्दाख के वेस्टर्न, मिडल और ईस्टर्न सेक्टर में तैनात किया गया है।

टॅग्स :लद्दाखचीनभारतीय सेनाLadakhChinaIndian army