googleNewsNext

Omicron से दुनिया में अब तक 5 लाख मौतें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 9, 2022 12:45 PM2022-02-09T12:45:38+5:302022-02-09T12:45:54+5:30

Covid Cases in India।WHO के अधिकारी अब्दी महमूद ने बताया कि ‘'नवंबर 2021 के अंत में ओमीक्रॉन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किए जाने के बाद से वैश्विक स्तर पर 130 मिलियन कोरोना के मामले सामने आए है जबकि ओमीक्रॉन दुनियाभर में अब तक 500,000 लोगों की मौत का कारण भी बना हैं. WHO के मुताबिक ओमीक्रॉन ने दुनिया के प्रमुख कोविड संस्करण के तौर पर डेल्टा को पछाड़ दिया है.'

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाओमीक्रोन (B.1.1.529)WHOCOVID-19 IndiaOmicron