उत्तराखंड में 7 फरवरी की सुबह कुदरत के कहर से तबाही तब मच गई, जब प्रदेश के चमोली जिले में अचनाक से नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट कर ऋषिगंगा घाटी में जा गिया। इसके बाद भयंकर बाढ़ आ गई और आसपास के इलाकों में हाहाकार मच गया। इस आपदा में तपोवन में स्थित एनटीपीसी की परियोजनाओं को बड़ा नुकसान पहुंचा है। बाढ़ आने की वजह से इन परियोजनाओं में काम कर रहे मजदूर मलबे में फंस गये, वहीं आईटीबीपी के जवानों ने 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इस बीच आईटीबीपी के जवानों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो सुरंग में फंसे लोगों को बचा रहे हैं..