googleNewsNext

Farmers Protest: सरकार को समझाने के लिए किसानों ने निकाली ट्रैक्टर मार्च, राकेश टिकैत ने कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2021 11:17 AM2021-01-07T11:17:16+5:302021-01-07T11:17:37+5:30

केंद्र की मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का आज यानी 7 जनवरी को 43 वां दिन है। किसान तीन कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं, लेकिन सरकार और किसान संगठनों के बीच आठ चरणों की बातचीत के बावजूद अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है। ऐसे में गुरुवार को लगभग 40 किसान संगठन दिल्ली के आसपास के इलाकों में एक बड़ी ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। गाज़ीपुर बॉर्डर से किसानों ने ट्रैक्टर रैली शुरू हो गयी है। हालांकि, 26 जनवरी को इससे भी बड़ा मार्च निकाला जाना है। वहीं, सिंघु बॉर्डर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

टॅग्स :किसान आंदोलनfarmers protest