कोरोना संकट के बीच वैक्सीन की कमी के चलते देश की राजधानी दिल्ली में 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए आज टीकाकरण रोक दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र द्वारा दी गईं Covid-19 वैक्सीन खत्म हो गईं हैं इसलिए आज से दिल्ली में युवाओं के लिए टीकाकरण बंद करना पड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को सुझाव दिया कि सरकार तुरंत सभी कंपनियों को वैक्सीन (Vaccine) बनाने का आदेश दे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया की दिल्ली में केसेस काफी कम ही गए है.