Anil Deshmukh का ये कैसा आइसोलेशन? ट्रैवल किया, अफसरों से मिले, गेस्ट हाउस गए, Sharad Pawar के दावों पर फिरा पानी
By गुणातीत ओझा | Published: March 23, 2021 03:32 PM2021-03-23T15:32:46+5:302021-03-23T15:33:33+5:30
वसूली कांड!
अनिल देशमुख का झूठ और शरद पवार का सच ?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अनिल देशमुख पर लगे वसूली के आरोपों को लेकर उद्धव सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा.. एंटीलिया केस में कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं। वहीं, अनिल देशमुख के बचाव पर फड़नवीस ने एनसीपी चीफ शरद पवार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने शरद पवार के देशमुख के पक्ष में दिखाए गए प्रमाणों पर ही सवाल खड़े करे दिए हैं। फड़नवीस ने इस पूरे मामले में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम होने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि वह आज दिल्ली जाकर गृह सचिव से मामले की सीबीआई जांच किए जाने की मांग करेंगे।