दिल्ली महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल द्वारा नियुक्त 223 कर्मचारियों को हटाया, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिया था आदेश

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 2, 2024 10:22 AM2024-05-02T10:22:24+5:302024-05-02T11:34:40+5:30

दिल्ली महिला आयोग ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर आयोग के उन 223 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिनकी नियुक्ती आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने की थी।

Delhi Women's Commission removed 223 employees appointed by Swati Maliwal, order given by Lieutenant Governor VK Saxena | दिल्ली महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल द्वारा नियुक्त 223 कर्मचारियों को हटाया, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिया था आदेश

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली महिला आयोग ने 223 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला आयोग ने यह एक्शन उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर लिया हैनिकाले गये सभी 223 कर्मचारियों की नियुक्ती आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने की थी

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर आयोग के उन 223 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिनकी नियुक्ती आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने की थी।

इस संबंध में बताया जा रहा है कि दिल्ली महिला आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निकाले गये 223 कर्मचारियों को नियुक्ति नियमों के खिलाफ जाकर बिना इजाजत की थी।

आदेश में कहा गया है कि आयोग में अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए वास्तविक आवश्यकता का आकलन करने के लिए कोई अध्ययन नहीं किया गया था और प्रत्येक पद के लिए पात्रता मानदंड के लिए दिल्ली सरकार से कोई प्रशासनिक मंजूरी और स्वीकृत व्यय प्राप्त नहीं किया गया था। ऐसे पदों के लिए आवेदन औपचारिक रूप से आमंत्रित नहीं किए गए थे और इनमें से किसी भी पद के लिए भूमिका और जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई थी।

नियुक्तिों के रद्द किये गये आदेश में कहा गया है कि कुछ पदधारियों की इससे लाभ पहुंचा थीा। प्रारंभिक नियुक्ति के समय जो निर्णय लिया गया था, उसे बहुत तेजी से और मनमाने ढंग से नियुक्ति के आदेश को बढ़ाया गया था।

Web Title: Delhi Women's Commission removed 223 employees appointed by Swati Maliwal, order given by Lieutenant Governor VK Saxena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे