Top 5 Share: JSW समेत इन 2 शेयरों में निवेश कर बनाएं लाखों, लेकिन इन 2 शेयरों को पोर्टफोलियो से करना होगा ऑउट

By आकाश चौरसिया | Published: May 2, 2024 10:13 AM2024-05-02T10:13:08+5:302024-05-02T10:20:17+5:30

Top 5 Share: आप अगर इन शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है।

Top 5 Share investing in these 2 shares including JSW but you will exclude 2 shares from portfolio | Top 5 Share: JSW समेत इन 2 शेयरों में निवेश कर बनाएं लाखों, लेकिन इन 2 शेयरों को पोर्टफोलियो से करना होगा ऑउट

फाइल फोटो

HighlightsTop 5 Share: आज इन 3 शेयरों में आप कर सकते हैं निवेशTop 5 Share: इसमें जेएसडबल्यू, एम एंड एम भी शामिलTop 5 Share: इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी जानें क्या है बाजार में रूख

Top 5 Share: आप अगर इन शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। ऐसे आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

JSWENERGY
सबसे पहले इस फेहरिस्त में JSWENERGY की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से मन्नापुरम के एक शेयर को आप 630 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 605 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 655 रुपये और दूसरा टारगेट 680 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 629.55 रुपए रह सकता है। आज बैंक को लेकर नुकसान में रिकवरी होने की उम्मीद नजर आ रही है।

M&M 
इस क्रम में दूसरा स्टॉक M&M का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री अच्छी हुई, इसके लिए आप एक शेयर को 2157 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 2093 रुपए है, पहला टारगेट 2221 रुपए और दूसरा टारगेट 2280 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2156.35 रहेगा। क्रॉसओवर ट्रेडिंग चार्ट पर आज मार्केट में इनके शेयर बढ़ा सकते हैं। यहां रेसिसटेंस ब्रेकऑउट बना हुआ है, क्योंकि माना जा रहा है यह सपोर्ट लेवल से तो बढ़ेगा, लेकिन ज्यादा निवेश के कारण यह मार्क लाइन से ऊपर निकल जाएगा। 

पावर फाइनेंस कार्पोरेशन
इसके बाद PFC के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 845 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 817 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 873 रुपये और 900 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 844.95 रुपये रह सकता है। वहीं, जेएसडबल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त हो सकती है। 

EXIDEIND
EXIDEIND में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 473 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 454 रुपये, पहला टारगेट 492 रुपये और दूसरा टारगेट 510 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 472.40 है। on the verge of breakout

BSOFT (FUT)
वहीं, BSOFT (FUT) शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 656 रुपये, स्टॉपलॉस 672 रुपये, पहला टारगेट 640 रुपये और दूसरा टारगेट 623 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 650.10 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,520 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,440 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,740 और दूसरा रेसिसटेंस 22,870 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 49,100 और दूसरा सपोर्ट लेवल 48,800 रहेगा। पहला रेसिसटंस 49,830 और दूसरा रेसिसटेंस 50,270 रहगेा। 

Web Title: Top 5 Share investing in these 2 shares including JSW but you will exclude 2 shares from portfolio

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे