भारत में वैसे तो कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रोज कमी आ रही है। इसका मतलब यह नहीं है कि अब इससे डरने की जरूरत नहीं है। तमाम देशों ने कई दिनों पहले ही इस महारामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है, लेकिन भारत अभी तैयारियों में ही जुटा है। मौजूदा हालात में भारत के लिए क्या जरूरी है और वैक्सीनेशन से जुड़े तमाम सवालों पर अमेरिका से डॉ. रवि गोडसे ने लोकमत हिन्दी के दर्शकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी है।