googleNewsNext

Coronavirus India Update: सितंबर के बाद दिखा कोरोना का सबसे विकराल रूप, एक दिन में आए 93,249 नए केस

By गुणातीत ओझा | Published: April 4, 2021 01:25 PM2021-04-04T13:25:21+5:302021-04-04T13:25:52+5:30

कोरोना वायरस
24 घंटे में 93 हजार से अधिक मामले
क्या लगेगा लॉकडाउन ?

Coronavirus India Update: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से एक बार फिर देश में दहशत का माहौल है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है और अब यह आंकड़ा 90 हजार पार कर चुका है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना की चपेट में आए 513 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। मध्य सितंबर के बाद से कोरोना के ये आंकड़े सबसे अधिक हैं। कोरोना केस के दैनिक मामलों में आज भी शनिवार की तुलना में बड़ा उछाल देखने को मिला है। राहत की बात यह है कि मरने वालों की संख्या बीते दिन की तुलना में काफी कम है। शनिवार को 741 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते देश के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। लॉकडाउन का दायरा हर रोज धीरे-धीरे शहर दर शहर देश में बढ़ रहा है। ऐसे में फिर ये सवाल उठने लगा है कि क्या देश में फिर से लॉकडाउन लग सकता है ? फिलहाल पूरे देश में नहीं तो लेकिन कुछ राज्यों के कई शहरों में लॉकडाउन जरूर लगाया गया है।

टॅग्स :कोरोना वायरस इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनाCoronavirus in IndiaCoronavirus in Maharashtra