googleNewsNext

CSE की जांच में दावा, Dabur और Patanjali के शहद में चीनी की मिलावट, 22 में से 5 ब्रांड ही पास

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: December 3, 2020 11:46 AM2020-12-03T11:46:40+5:302020-12-03T11:47:00+5:30

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) ने अपनी जांच में पाया है कि ज्यादातर कंपनियों के शहद में चाइनीज शुगर सिरप यानी चीनी का घोल मिलाया जा रहा है. सीएसई ने 13 कंपनियों के शहद के नमूनों की जांच कराई, जिनमें से 77 फीसद में मिलावट पाई गई है.

टॅग्स :पतंजलि आयुर्वेदPatanjali