googleNewsNext

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: संविधान पीठ के पाँचों जजों की एक राय- समलैंगिकता अपराध नहीं है

By भारती द्विवेदी | Published: September 6, 2018 03:48 PM2018-09-06T15:48:18+5:302018-09-06T15:48:18+5:30

लंबे समय से धारा-377 पर चल रहे विवाद पर  सुप्रीम कोर्ट का ऐ...

लंबे समय से धारा-377 पर चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में पांच जजों के संविधान पीठ ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने धारा-377 को अतार्किक और मनमानी बताते हुए कहा है कि समलैंगिकता अपराध नहीं है। चीफ जस्टिस ने कहा है कि धारा-377 पर सभी जजों की सहमति से फैसला लिया गया है।

टॅग्स :आईपीसी धारा-377सुप्रीम कोर्टIPC Section 377supreme court