IPL 2024: आरसीबी के लिए 'करो या मरो' वाला मुकाबला, गुजरात टाइटंस के लिए भी अहम मैच, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

गुजरात जायंट्स को अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार की दरकार है। इस पूरे आईपीएल में उनकी तेज गेंदबाजी इकाई काफी कमजोर रही है। वहीं आरसीबी के लिए हर मैच अब करो या मरो वाला है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 28, 2024 10:40 AM2024-04-28T10:40:28+5:302024-04-28T10:42:46+5:30

IPL 2024 Gujarat Titans Vs Royal Challengers Bengaluru Probable Playing XI Pitch Report | IPL 2024: आरसीबी के लिए 'करो या मरो' वाला मुकाबला, गुजरात टाइटंस के लिए भी अहम मैच, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

आरसीबी आखिरी पायदान पर है

googleNewsNext
Highlightsरविवार को पहला मैच गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के बीच गुजरात की टीम नौ मैच में आठ अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर काबिजआरसीबी के लिए हर मैच अब करो या मरो वाला है

IPL 2024, Gujarat Titans Vs Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार को पहला मैच गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार की जरूरत है। गुजरात की टीम नौ मैच में आठ अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। वहीं आरसीबी के लिए हर मैच अब करो या मरो वाला है।

गुजरात जायंट्स को अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार की दरकार है। इस पूरे आईपीएल में उनकी तेज गेंदबाजी इकाई काफी कमजोर रही है। मोहित शर्मा (10 विकेट, इकोनोमी: 10.35), उमेश यादव (7 विकेट, 10.55), संदीप वारियर (5 विकेट, 10.85) ने काफी रन लुटाये हैं जबकि स्पेंसर जॉनसन और अजमतुल्लाह उमरजई जैसे बैकअप तेज गेंदबाज भी ज्यादा आत्मविश्वास से गेंदबाजी नहीं कर पाये हैं। उनके स्पिनर राशिद खान (8 विकेट), आर साई किशोर और नूर अहमद (प्रत्येक 6 विकेट) शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं लेकिन ठीक ठाक गेंदबाजी कर रहे हैं। गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मध्यक्रम की आक्रामकता से सतर्क रहना होगा।

आरसीबी के मध्यक्रम में मौजूद रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने लय हासिल कर ली है तो इस तिकड़ी का काम अब और मुश्किल हो जायेगा। पाटीदार ने सत्र में सामान्य शुरूआत के बाद अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा प्रदर्शन किया है, विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ। आरसीबी के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (4-0-20-0) और यश दयाल (3-0-18-1) सनराइजर्स हैदराबाद के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ असाधारण रहे। लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और कामचलाऊ तेज गेंदबाज ग्रीन ने अपने मुख्य गेंदबाजों का सहयोग करते हुए समान चार विकेट लिये। इसलिये अब दिन में होने वाले इस मैच में गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी को देखते हुए वे और सुधरे हुए प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। 

पिच रिपोर्ट

भारत भीषण गर्मी से जूझ रहा है, अहमदाबाद में दोपहर भीषण गर्मी होने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम मैच के शुरुआती चरण में अनुकूल बल्लेबाजी परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए संभवतः पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनेगी। इसके अतिरिक्त, बढ़ते तापमान के परिणामस्वरूप खेल के उत्तरार्ध में पिच स्पिनरों को अधिक सहायता प्रदान कर सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स - रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, डीए मिलर, ए मनोहर, अजमतुल्लाह उमरजई, आर तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, एमएम शर्मा, एस संदीप वारियर

आरसीबी- एफ डु प्लेसिस (सी), विराट कोहली, डब्ल्यूजी जैक, आरएम पाटीदार, सी ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), एमके लोमरोर, केवी शर्मा, एलएच फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

Open in app