Amit Shah On Rahul Gandhi Tweet: 'मोदी की गारंटी है, आरक्षण को कोई छू नहीं सकता', राहुल गांधी को अमित शाह का जवाब
By धीरज मिश्रा | Published: April 28, 2024 12:33 PM2024-04-28T12:33:37+5:302024-04-28T12:39:56+5:30
Amit Shah On Rahul Gandhi Tweet: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है। दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

Photo credit twitter
Amit Shah On Rahul Gandhi Tweet: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है। दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इधर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनना चाहती है। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी आधारहीन झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा सरकार इस देश में 10 साल से है। हमें दो बार पूर्ण बहुमत मिल चुका है।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: On Congress leader Rahul Gandhi's tweet that "BJP wants to snatch away the reservation of Dalits, backward classes and tribals", Union HM Amit Shah says, "Rahul Gandhi is trying to mislead people by telling baseless lies. The BJP government has been… pic.twitter.com/EiAMT1Pwp7
— ANI (@ANI) April 28, 2024
अगर बीजेपी की मंशा आरक्षण खत्म करने की होती तो अब तक यह हो चुका होता। अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में जब तक बीजेपी है, आरक्षण को कोई छू नहीं सकता। अमित शाह ने कहा कि आंध्र प्रदेश में उनकी सरकार आई, वहां भी उन्होंने 5 प्रतिशत अल्पसंख्यक आरक्षण किया। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े समाज का विरोध किया और आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए कभी काम नहीं किया।
राहुल ने पोस्ट में बीजेपी पर लगाया आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों पहले एक्स पर पोस्ट किया। राहुल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि भाजपा नेताओं और नरेंद्र मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ हो गया है कि उनका उद्देश्य है संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना। दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना। लेकिन संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस चट्टान की तरह भाजपा की राह में खड़ी है। जब तक कांग्रेस है वंचितों से उनका आरक्षण दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती।
राहुल गांधी ने इससे पहले भी अपने पोस्ट में कहा है कि यह भारत के इतिहास का पहला चुनाव है जब किसी राजनीतिक दल ने सीधा देश के ‘संविधान पर आक्रमण’ किया है। नरेंद्र मोदी 20-25 लोगों के साथ मिलकर, जनता की सबसे बड़ी ताकत, संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहते हैं। संविधान सिर्फ किताब नहीं, ‘गरीबों का हथियार’ है और कांग्रेस पार्टी के रहते दुनिया की कोई ताकत जनता से उनका यह हथियार नहीं छीन सकती।