googleNewsNext

मेरी 'मां' को चीन से वापस ला दो मोदी जी, मुंबई के डॉक्टर की पीएम से गुहार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2020 01:28 PM2020-02-18T13:28:23+5:302020-02-18T13:29:13+5:30

मुंबई के डॉक्टर पुनीत मेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगा रहे हैं. गुहार अपनी मां के पार्थिव शव को चीन से भारत लाने की. मुंबई की रहने वाली 63 साल की रीता मेहरा 24 जनवरी को अपने डेटिंस्ट बेटे पुनीत मेहरा के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से बीजिंग के रास्ते मुंबई वापस लौट रहीं थी. पुनीत ने बताया कि फ्लाइट में ही वो टॉयलेट गई लेकिन उन्हें लौटने में काफी देर हो गयी. जब वो काफी देर तक नहीं लौटीं तब पुनीत ने इस खबर क्रू मेंबर्स को दी. टॉयलेट का दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो क्रू मेंबर्स ने दरवाजा खोला.डॉक्टर पुनीत बताते ही कि मां टॉयलेट में बेहोश पड़ी हुई थीं. फ्लाइट में सफर कर रहे एक डॉक्टर और नर्स ने मां को देखा. चीन के झेंगझू एयरपोर्ट पर उस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. लेकिन एयरपोर्ट पर उतारे जाने के बाद वहां के डॉक्टरों ने पुनीत का मां को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर पुनीत कहते हैं कि भारतीय दूतावास ने उनकी काफी हेल्प की. उनकी मां का दो बार डेथ सर्टिफिकेट जारी हुआ, लेकिन वो रिजेक्ट हो गया. फिलहाल तीसरी बार डेथ सर्टिफिकेट जारी हुआ है. लेकिन कोराना का असर है क्या कारण है मुझे नहीं पताबाइट- पुनीत मेहरा पुनीत मेहरा खुद भी मां का शव साथ लाने की उम्मीद में 7 फरवरी तक चीन में ही रुके थे. वाइफ की डिलीवरी, चीन में फैले कोरोना के खौफ के कारण परेशना परिवार उन्हें वापस आने के लिए कहा.चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत ने भी वहां मेडिकल हेल्प की एक खेप भेजने का फैसला किया है. जिसे देखते हुए डॉक्टर पुनीत मेहरा ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि वापस लौटने वाली फ्लाइट में उनकी मां रीता मेहरा का पार्थिव शरीर वापस ले आया जाए. चीन में कोरोना वायरस के खौफ के कारण कई शहर, सड़कें सूनसान वीरान पड़ी हैं. हर जगह सन्नाटा है. वहां अब कई भारतीय लोग फंसे है जो हर रोज मदद मांग रहे हैं . इन लोगों की तरह पुनीत को भी अब सरकार से ही उम्मीद हैचीन में घातक कोरोना वायरस से 98 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से 1,868 की मौत हो गई. चीन में फैले घातक कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए भारत अपने स्तर पर चीन के लोगों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है और जल्द ही बीजिंग को चिकित्सा सामग्री की एक खेप भेजेगा. चीन ने कहा है कि वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे चिकित्सा कर्मियों के लिए उसे मास्क, दस्ताने और सूट की जरूरत है. नौ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र लिख कर कोरोना वायरस से निपटने में मदद की पेशकश की थी.

 

टॅग्स :कोरोना वायरसचीनमोदी सरकारएयर इंडियाऑस्ट्रेलियामुंबईडॉक्टरCoronavirusChinamodi governmentAir IndiaAustraliaMumbaidoctor