BJP Office staff tests Covid positive।Delhi BJP Headquarters में Covid विस्फोट।BJP HQ।Omicron India । दिल्ली में में कोरोना विस्फोट हुआ है. खबरों के मुताबिक बीजेपी की कोर ग्रुप की मीटिंग से पहले सोमवार को मास टेस्टिंग की गई थी, जिसके बाद 42 स्टाफ कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं. बताया जा रहा है कि संक्रमित लोगों में कई सफाई कर्मचारी शामिल हैं. पॉज़िटिव पाए गए सभी लोगों को आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.