गायक KK के अचानक निधन से स्तब्ध फिल्म इंडस्ट्री से लगातार कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. KK के निधन पर गायक-संगीतकार काफी भावुक नजर आए. उन्होंने लोकमत से खास बातचीत में क्या कहा, इस वीडियो में देखिए.