googleNewsNext

आधार कार्ड की जानकारी हो सकती है लीक, दर्ज हुआ केस

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 5, 2018 04:14 PM2018-01-05T16:14:29+5:302018-01-05T16:16:17+5:30

अज्ञात लोगों द्वारा 500 रुपये में आधार की पूरी जानकारी मुहैया कराने की रिपोर्ट ...

अज्ञात लोगों द्वारा 500 रुपये में आधार की पूरी जानकारी मुहैया कराने की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा गया है कि उसकी प्रणाली सुरक्षित है और इसके किसी भी दुरुपयोग का पता लगाया जा सकता है। प्राधिकरण ने कहा कि उसके पास हर गतिविधि की पूरी जानकारी होती है। दावा किया गया है की , ‘‘जैविक जानकारियों समेत आधार के डेटा पूरी तरह सुरक्षित हैं।’’ प्राधिकरण का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मीडिया रिपोर्टों में व्हाट्सऐप के जरिये महज 500 रुपये में आधार की जानकारी मुहैया कराने का खुलासा किया गया था। प्राधिकरण का खेना है कि लोगों की मदद तथा उनके दिक्कतों को दूर करने के लिए चुनिंदा कर्मचारियों व राज्यों के अधिकारियों को ही आधार नंबर की मदद से जानकारी खोजने की सुविधा दी गई है। प्राधिकरण ने दावा किया, ‘‘हम हर गतिविधि की जानकारी रखते हैं और छेड़छाड़ की पहचान करने की क्षमता भी रखते हैं। हर दुरुपयोग का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।’’

टॅग्स :आधार कार्डaadhaar card