Fast & Furious 9 Trailer: विन डीजल और जॉन सीना की होगी कड़ी टक्कर!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2021 06:02 PM2021-04-15T18:02:32+5:302021-04-15T18:02:52+5:30
फास्ट एंड फ्यूरियस 9 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसने फैन्स में एक्साइटमेंट भी बढ़ा दी है. ट्रेलर में विन डीजल और जॉन सीना समेत अन्य सितारों को देखा जा सकता है. 2020 में, पहला ट्रेलर सामने आया था जिससे ये कंफर्म हो गया था. विन डीजल और जॉन सीना के बीच ज़बरदस्त रिवाल्री देखने को मिलेगी