googleNewsNext

क्या Corona के बिना भी हो सकता है ब्लैक फंगस का खतरा? जानिये Experts ने क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2021 12:51 PM2021-05-24T12:51:47+5:302021-05-24T12:52:02+5:30

देश में कोरोना (Corona Virus) के बाद अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) का खतरा भी मंडराने लगा है. ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य इसे महामारी घोषित कर चुके हैं. इस बीच नीति एक्सपर्ट् का कहना है कि जरूरी नहीं की ये बीमारी केवल कोरोना मरीजों को हों. कोरोना के बगैर भी ये इन्फेंक्शन लोगों को हो सकता है. ऐसे में ब्लड शुगर वाले लोगों को सतर्क रहना चाहिए.नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि यह एक ऐसा संक्रमण है जो कोविड से पहले भी मौजूद था। ब्लैक फंगस के बारे में मेडिकल छात्रों को जो सिखाया जाता है, वह यह है कि यह डायबिटीज के मरीजों को यह संक्रमित करता है।

टॅग्स :ब्लैक फंगसकोरोना वायरसBlack FungusCoronavirus