googleNewsNext

MP Board 12th Result 2020: एमपी बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, छात्र mpbse.nic.in पर करें चेक

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 27, 2020 05:27 PM2020-07-27T17:27:54+5:302020-07-27T17:27:54+5:30

MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे, अब वह खत्म हो गई है। दरअसल, मध्य प्रदेश बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें, एमपी बोर्ड पहले ही 10वीं का रिजल्ट चार जुलाई को जारी कर चुका था। #MPBoardResult2020#MPBoard12Result2020#lokmathindi कई सालों बाद ऐसा हुआ है कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तिथियां अलग-अलग रखी थीं। 30 साल बाद ऐसा मौका था जबकि एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे 12वीं से पहले घोषित किए गए। इस साल 10वीं की परीक्षा में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं, 15 छात्र ऐसे थे जिनमें 100 में 100 यानी 100% अंक प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण 10वीं के दो पेपर और 12वीं के कुछ पेपर शेष रहे गए थे। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था। वहीं 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक चली थीं। इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।

टॅग्स :एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वी रिजल्ट २०१९एमपी बोर्ड 10th रिजल्ट २०१९MP Board 12th ResultMP Board 10th Result