googleNewsNext

क्राइम स्टोरी: अपराध, शिक्षा और राजनीति के कॉकटेल हैं सुनील पांडेय, देखें बिहार के दबंग नेता की पूरी कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 3, 2019 11:01 AM2019-08-03T11:01:03+5:302019-08-03T11:01:03+5:30

सुनील पांडेय बिहार की राजनीति का जाना-माना नाम और आपराधिक छवि वाले दंबग नेता हैं। सुनील पांडेय अभी राम विलास पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी के नेता हैं। लेकिन इससे पहले वो जेडीयू की टिकट पर दो बार विधायक बने हैं। सुनील पांडेय बिहार के ऐसे नेता हैं, जिनका नाम हमेशा ही सर्खियों में रहा। सुनील पांडेय का नाम कभी रणवीर सेना के सुप्रीमो ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या में आया, तो कभी बिहार के चर्चित आरा सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट में आया, तो कभी पटना के एक होटल में खुलेआम गोली मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ, तो कभी अपराधी को जेल से भगाने के मामले में गिरफ्तार होते हैं, तो कभी यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को मारने के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी देने के आरोपों से घिर जाते हैं। 53 वर्षीय सुनील पांडेय की आधी जिंदगी जेल में बीती है तो आधी फरार रहने में। 

टॅग्स :बिहारBihar