googleNewsNext

इस इंसान की गलती के कारण गुप्त रखा जाता है बजट, जानिए क्या है पूरी बात

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 10, 2018 08:16 PM2018-01-10T20:16:38+5:302018-01-10T20:30:38+5:30

वित्त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने से पहले कई बातों का ध्यान रखा जा�..

वित्त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने से पहले कई बातों का ध्यान रखा जाता है, खासकर इसकी गोपनीयता को लेकर। क्या आपको मालूम है इतनी गोपनीयता बजट के दौरान क्यों बरती जाती है। बस एक शख्स की गलती के चलते यह सबकुछ हुआ और इसकी वजह से ब्रिटेन के लेबर चांसलर को अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी। दरअसल बजट को गुप्त रखने की शुरुआत भारत से नहीं बल्कि ब्रिटेन से हुई थी। 1947 में ब्रिटेन की संसद में बजट पेश किया जाना था तत्कालीन लेबर चांसलर एडवर्ड डेल्‍टन बजट पेश करने की तैयारियों में जुटे हुए थे। इसी दौरान उनसे मिलने एक पत्रकार आया और उसने अनौपचारिक बातचीत में उनसे बजट में टैक्स प्रस्ताव के बारे में पूछ लिया। लेबर चांसलर ने अस पत्रकार को इस संबंधी सारी जानकारी दे दी। बजट अगले ही दिन 11 बजे पेश होना था लेकिन उससे पहले ही एक इविनंग न्यूजपेपर में टैक्स प्रस्ताव की खबर लीक हो गई उसके बाद से बजट को सीक्रेट रखने का पुख्ता इंतजाम किए गए। संसद में पेश होने के बाद ही बजट की जानकारी सार्वजनिक होती है।

टॅग्स :बजटअरुण जेटलीBudgetArun Jaitley