googleNewsNext

मोबाइल के बाद अब पेट्रोल की बारी, अंबानी पेट्रोल मिलेगा सस्ता

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 19, 2018 11:09 AM2018-01-19T11:09:13+5:302018-01-19T11:10:34+5:30

रिलायंस JIO टेलीकॉम में अपना सिक्का जमाने के बाद पेट्रोल पंप के कारोबार में भी �..

रिलायंस JIO टेलीकॉम में अपना सिक्का जमाने के बाद पेट्रोल पंप के कारोबार में भी डिस्काउंट के जरिए अन्य कंपनियों को चुनौती देने के बारे में सोच रही है। सूत्रों की मानें, तो रिलायंस इंडिया लिमिटेड के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 10 से 20 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। डिस्काउंट या यह रेट अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होगा। मोबाईल डेटा की दुनिया में क्रांति लाने वाले अंबानी अब पेट्रोल-डीजल के क्षेत्र में प्राईस वार छेड़ सकते हैं। खबर है कि फ्री डेटा देकर दूरसंचार क्षेत्र की तमाम कंपनियों को अपनी दरें घटाने के लिए मजबूर करने वाले अंबानी बंधु पेट्रोल भी 20 रुपये तक सस्ता बेचेंगे। इससे अन्य पेट्रोलियम कंपनियों पर भी अपनी कीमतें कम रखने का दबाव बढ़ेगा। यदि रिलायंस के 1400 में से 1100 पेट्रोल पंपों जो काफी जगह खुल चुके हैं पर यह ट्रिक काम कर गया, तो वाहन चलाने वालो के लिए पेट्रोल की कीमते परेशानी की वजह नहीं रहेगी तेल विपणन कंपनी के एक सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा, ‘हमने भी कई तरह की योजनाएं पेश की हैं। यह खुला बाजार है, लेकिन हमें बाजार हिस्सेदारी गंवाने का कोई खतरा नजर नहीं आ रहा।’ दूसरी ओर, एस्सार ऑयल मार्जिन को बनाये रखते हुए अपनी बाजार हिस्सेदारी को बरकरार रखने पर ध्यान दे रही है।

टॅग्स :रिलायंस जियोमुकेश अंबानीReliance Jiomukesh ambani