googleNewsNext

VIDEO: 'पद्मावत' देखने को तैयार हुई करणी सेना, 25 जनवरी को होगी रिलीज

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 23, 2018 03:53 PM2018-01-23T15:53:48+5:302018-01-23T15:58:32+5:30

संजयलीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रदर्शन के ख...

संजयलीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हरियाणा में बीते कई दिनों से लगातार तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। राजस्थान में भी विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। इन सब के अलावा फिल्म की रिलीजिंग को रोकने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इन दोनों राज्यों ने मांग की है कि फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर फौरन रोक लगाई जाए, क्योंकि इससे देश की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है राजस्थान की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि यह फिल्म 'संस्कृति पर चोट' है। मध्य प्रदेश की तरफ से कहा गया है कि अगर कानून व्यवस्था की दिक्कत आती है तो राज्य सरकार को फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का अधिकार दिया जाए क्योंकि फिल्म से शांति भंग होने की आशंका है। 

चार राज्यों ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी, लेकिन 18 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म बैन के नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी थी फिल्म पद्मावत पर जारी गतिरोध को खत्म की दिशा में कदम बढ़ाते हुए श्रीराजपूत करणी सेना ने भंसाली प्रोडेक्शन की ओर से फिल्म देखने के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने बताया कि हम रिलीज से पहले फिल्म देखने को तैयार है। हमने कभी नहीं कहा कि हम फिल्म नहीं देखेंगे। फिल्म निर्माताओं ने एक वर्ष पूर्व विश्वास दिलाया था कि फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी और अब उन्होंने हमें स्क्रीनिंग के लिए लिखा है हम उसके लिए तैयार है। 

टॅग्स :पद्मावतPadmavat