googleNewsNext

तमिल अभिनेता थवासी का कैंसर से हुआ निधन, रोते हुए सोशल मीडिया पर मांगी थी लोगों से मदद

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 24, 2020 15:42 IST2020-11-24T15:42:20+5:302020-11-24T15:42:33+5:30

इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे बड़े कलाकारों का निधन साल 2020 में कैंसर की वजह से हुआ है. वही अब तमिल अभिनेता और कॉमेडियन थवासी का सोमवार की रात को निधन को गया. Madurai के एक निजी अस्पताल में कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई। सरवनन मल्टिस्पैशियलिटी अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी सरवनन ने इस दुखद खबर को शेयर किया। उन्होंने बताया कि थवासी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थीं जिसके बाद सोमवार रात आठ बजे उनका निधन हो गया। डॉक्टर ने उन्हे आईसीयू में शिफ्ट किया, लेकिन हम उन्हें बचाने में कामयाब नहीं हो सकें। डॉ पी सरवनन ने अभिनेता के परिवार के प्रति ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

टॅग्स :रजनीकांतRajinikanth