बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं । इसके अलावा वो दबंग 3 और भारत जैसी फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं। अब ये तो सबको पता ही है कि साल 2017 खत्म खत्म होते होते सलमान ने अपना जादू चला ही दिया । दरअसल 2017 में सलमान की दो फिल्में आई पहली थी ट्यूबलाइट और दूसरी थी फिल्म टाइगर जिंदा है । ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी । फिल्म ने वो कमाल नहीं दिखाया था जो हर बार सलमान की फिल्में दिखाती हैं । फिल्म को कबीर खान ने बनाया था । फिल्म फ्लॉप के बाद से ही खबर आने लगी थी कि कबीर खान औऱ सलमान के रिश्तों के बीच दरार आ गई है 'टयूबलाइट' की शूटिंग के दौरान ही इन दोनों में किसी न किसी चीज को लेकर कई बार मतभेद हुए । इस वजह से इनके बीच गर्मागर्मी भी हुई जिसके कारण फिल्म की क्रू भी दंग रह गई । सलमान द्वारा दिए गए सजेशन को कबीर नहीं मानते थे जिस वजह से दोनों में तकरार हो गई । दोनों के बीच कई बार बहस हुई है । वही बाद में सलमान ने एक था टाइगर के सीक्वल टाइगर जिंदा है में डायरेक्टर के तौर पर अली अब्बास जफर को ले लिया । जिसके बाद कबीर को अहसास हो गया कि उनकी और सलमान की दोस्ती अब खत्म सी हो गई है ।अब आजकल सलमान अपनी हर फिल्म के लिए अली को ही रिकमेंड करते हैं । सलमान ने ही अली को अपनी फिल्म भारत में भी डायरेक्टर का जिम्मा दिया है ।