googleNewsNext

पलटन: ये है 1967 में हुए भारत-चीन युद्ध के पीछे की असली वजह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 6, 2018 04:58 PM2018-08-06T16:58:31+5:302018-08-06T16:58:31+5:30

आजादी के महज 15 साल बाद भारत पर पड़ोसी देश चीन ने हमला कर दिया था । इस युद्ध में भ�..

आजादी के महज 15 साल बाद भारत पर पड़ोसी देश चीन ने हमला कर दिया था । इस युद्ध में भारत की बुरी तरह हार हुई थी। इसलिए नहीं कि भारतीय सेना कमजोर थी बल्कि इसलिए कि हमारा देश चीन के मंसूबों से बेखबर "हिन्दी चीनी भाई भाई" का नारा लगा रहा था। भारतीय सेना युद्ध के लिए बिल्कुर तैयार नहीं थी जिसका फायदा चीन ने उठाया। इस युद्ध में मिला दंश आज भी भारतीयों के मन में चुभता है। लेकिन 1962 के युद्ध के महज पाँच साल बाद दोनों देशों की सेनाओं में सीमा पर लड़ाई हो गयी थी जिसमें जीत भारत की हुई थी। 1967 में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुए इस हिंसक झड़प की कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं बॉर्डर फिल्म के डॉयरेक्टर जेपी दत्ता। इस मौके पर आइए हम आपको बताते हैं कि आख़िरकार 1967 में भारत और चीन के बीच हुआ क्या था?

टॅग्स :पलटनpaltan