फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्म 'मुकाबाज' इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म की रिलीज से पहले टीम जम कर फिल्म का प्रमोशन कर रही है। इसके प्रमोशन के लिए बुधवार को अनुराग कश्यप और फिल्म के एक्टर विनीत कुमार दिल्ली आए हुए हैं। यहां मीडिया से बात-चीत के दौरान अपने तीखे बयान की वजह से अनुराग कश्यप बुरी तरह से फंस गए। दरअसल, जब मीडिया ने उनसे एक सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'हमे अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी। हम सब अपने फायदे के लिए काम कर रहे हैं, मीडिया TRP लेने के लिए अपना हेडलाइन बेचने का काम करता है।'