पृथ्वी थिएटर्स के 40वीं वर्षगांठ पर सेलिब्रटिज का हुजूम, बेहद खूबसूरत दिखीं बेबो करीना कपूर By मेघना वर्मा | Updated: November 6, 2018 13:03 ISTOpen in Appजूहू स्थित पृथ्वी राज कपूर की 40वीं वर्षगांठ के जश्न पर बॉलीवुड के कई नए और पुराने कलाकारों ने शिरकत की। इस थिएटर में ना जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग की गई है। नए कलाकारों के लिए यहां शूटिंग करना सपने जैसा है। और पढ़ें Subscribe to Notifications