सुरमई अंखियों में नन्हा-मुन्ना एक सपना दे जा रे...ये फिल्म सदमा का गीत है जो एक लोरी के तौर पर गाया गया है। इसमें 20 साल की श्रीदेवी को स्क्रीन पर एक 4 बरस की बच्ची जैसा अभिनय करते हर किसी ने देखा। पर श्रीदेवी का फिल्मी सफर इसके बिलकुल उलट था। क्योंकि लोरी सुनकर सो जाने की उम्र में ही श्रीदेवी ने खुद को कैमरे के सामने खड़ा पाया। महज 4 बरस की उम्र थी वो जब उसने तमिल फिल्म कंदन कारुनई की। उनकी आंखें तब भी बोलती थीं और जाते जाते भी बोलती ही रहीं।