हाल ही में स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2019 का फंक्शन बहुत ही धूमधाम से के साथ हुआ. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर जैसे कई स्टार्स ने इस अवार्ड फंक्शन में चार चाँद लगा दिए. ।Star Screen Awards 2019 में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' ने जीते है। इस फिल्म को बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर 2019 जैसे कई अवॉर्ड्स मिले. बेस्ट एक्टर फीमले पॉपुलर और बेस्ट एक्टर मेल पॉपुलर का अवार्ड अलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने अपने नाम किया. लेकिन अलिया भट्ट विवादों में फसती नज़र आ रही हैं.
विवादों में फसी Alia Bhatt, लगा अवार्ड फिक्सिंग आरोप
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 9, 2019 18:37 IST
Open in App