UP By Election: अब BSP नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव, मायावती ने किया ऐलान; फर्जी वोट डालने का लगाया आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2024 14:06 IST2024-11-24T14:04:29+5:302024-11-24T14:06:53+5:30

UP By Election: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे और इसके नतीजे शनिवार को घोषित किए गए।

UP By Election BSP will not contest any by-election unless the Commission takes strict steps to stop fake votes Mayawati announced | UP By Election: अब BSP नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव, मायावती ने किया ऐलान; फर्जी वोट डालने का लगाया आरोप

UP By Election: अब BSP नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव, मायावती ने किया ऐलान; फर्जी वोट डालने का लगाया आरोप

UP By Election: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख एवं उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त मिलने के एक दिन बाद रविवार को चुनाव में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि अब उनकी पार्टी कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी। उत्‍तर प्रदेश में नौ सीट पर हुए उपचुनाव में बसपा के उम्मीदवार सात क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर रहे, जबकि दो सीट पर वे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और एआईएमआईएम के उम्मीदवारों से भी पीछे पांचवें स्थान पर रहे।

बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा , ‘‘ हमारी पार्टी ने यह फैसला किया है कि जब तक देश में फर्जी वोट डालने से रोकने के लिए देश के चुनाव आयोग द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाये जाते तब तक हमारी पार्टी देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी।’’ उन्होंने कहा , ‘‘ जबकि आम चुनाव में इस मामले में थोड़ा बचाव जरूर हो जाता है। क्योंकि सरकारी मशीनरी सत्‍ता परिवर्तन के डर से घबराती हैं।’’

इससे पहले मायावती ने कहा,‘‘ इस बार जो वोट पड़े और जो नतीजे आए उसको लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में जब बैलेट पेपर के जरिये चुनाव होते थे तो सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे और अब तो ईवीएम के जरिये भी यह कार्य किया जा रहा है।’’ मायावती ने दावा किया कि इतना ही नहीं, अब ये गतिविधियां आम चुनावों के बजाय, खासकर उपचुनावों के दौरान और भी खुलेआम हो रही हैं।

उन्होंने कहा, "हमने उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में यह देखा। महाराष्ट्र में चुनावों को लेकर भी इसी तरह की चिंताएं जताई गई हैं। यह हमारे देश में लोकतंत्र के लिए एक बड़ी चेतावनी है।" मायावती ने कहा, "इस स्थिति को देखते हुए हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि जब तक भारत का चुनाव आयोग फर्जी मतदान को रोकने के लिए सख्त कदम नहीं उठाता, तब तक हम देश भर में, खासकर उत्तर प्रदेश में किसी भी उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। मैं यहां विशेष रूप से उपचुनावों का जिक्र कर रही हूं।" 

Web Title: UP By Election BSP will not contest any by-election unless the Commission takes strict steps to stop fake votes Mayawati announced

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे