अयोध्या के तीनों परिक्रमा मार्गों पर स्थित धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा, श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 10, 2023 06:51 PM2023-07-10T18:51:45+5:302023-07-10T18:57:18+5:30

84 कोसी, 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण एवम् विस्तारीकरण के साथ ही इन परिक्रमा मार्गों के समीप/किनारे स्थित पर्यटन स्थलों यथा विभिन्न पौराणिक कुण्डों, आश्रमों आदि के पर्यटक विकास/निर्माण एवं जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है।

Religious places located on all three parikrama routes of Ayodhya will be developed | अयोध्या के तीनों परिक्रमा मार्गों पर स्थित धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा, श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी

84 कोसी, 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण होगा

Highlightsअयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारीमार्गों के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य तीव्र गति से हो रहा हैपरिक्रमा मार्गों पर स्थित धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा

त्रियुग नारायण तिवारी, अयोध्या

10 जुलाई को अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत अयोध्या धाम तथा अयोध्या को जोड़ने वाले मार्गों के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।

इसी क्रम में 84 कोसी, 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण एवम्  विस्तारीकरण के साथ ही इन परिक्रमा मार्गों के समीप/किनारे स्थित पर्यटन स्थलों यथा विभिन्न पौराणिक कुण्डों, आश्रमों आदि के पर्यटक विकास/निर्माण एवं जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 14 कोसी मार्ग के किनारे स्थित पर्यटन स्थलों जैसे लक्ष्मीसागर कुंड, वैतरणी कुंड, निर्मल कुंड, गिरजा कुंड, विघ्नेश्वर नाथ शिव मंदिर एवं विभीषण कुंड के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु स्वीकृत धनराशि 21.24 करोड़ के सापेक्ष 4 करोड़ के धनराशि प्राप्त हो चुकी है।

इसी प्रकार पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे/समीप स्थित पर्यटन स्थलों यथा सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, छोटी देवकाली, नागेश्वर नाथ मंदिर, श्रेश्वर नाथ मंदिर, मुंडा शिवालय, दन्तधावन कुंड, प्रहलाद कुंड, जानकी कुण्ड, मोनी बाबा आश्रम, कौशल्या घाट, विद्या देवी कुंड, सीता कुंड, दशरथ कुंड के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु स्वीकृत धनराशि 21.89 करोड़ के सापेक्ष 4 करोड़ के धनराशि प्राप्त हो चुकी है।

जनपद अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थलों/कुंडों एवं आश्रमों यथा दुधेश्वर कुण्ड (सीताकुंड),महर्षि वामदेव आश्रम, जन्मेजय कुंड, नरकुंड, महर्षि वेद व्यास गेट गौराघाट, महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब, त्रिपुरारी कुंड, दशरथ समाधि स्थल, नंदीग्राम भरतकुंड, श्रवण कुमार आश्रम, आस्तिक आश्रम, ऋषि च्यवन आश्रम, मेधा ऋषि आश्रम, श्री बंधु बाबा आश्रम व महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु स्वीकृत धनराशि 41.11 करोड़ के सापेक्ष 07 करोड़ के धनराशि प्राप्त हो चुकी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम में स्थित हनुमान कुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड एवं गणेश कुंड में सभा स्थल, छतरी, टायलेट, म्यूरलवाल, घाट एवं प्लेटफार्म, आटोवाटर फिल्टैªशन, बेंच, डस्टबिन, रैलिंग, साइनिज, लाइटिंग और पेयजल व्यवस्था आदि कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी के तर्ज पर अन्य कुंडों का जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। गिरिजा कुंड, दन्तधावन कुंड, सीताकुंड, जन्मेजयकुंड आदि में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

Web Title: Religious places located on all three parikrama routes of Ayodhya will be developed

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे