रजनीकांत ने अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन किए, हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 20, 2023 06:27 PM2023-08-20T18:27:19+5:302023-08-20T18:29:05+5:30

सिनेमाघरों में 10 अगस्त को रिलीज़ हुई अपनी फिल्‍म 'जेलर' के प्रचार के सिलसिले में शुक्रवार को रजनीकांत लखनऊ पहुंचे थे। शनिवार को उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

Rajinikanth visited Shri Ram Lala in Ayodhya, also offered prayers at Hanumangarhi temple | रजनीकांत ने अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन किए, हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की

रजनीकांत ने अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन किए

Highlightsरजनीकांत ने श्रीराम लला का दर्शन किया निर्मित हो रहे नवीन मंदिर निर्माण कार्य को भी देखाअयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की

अयोध्या: प्रसिद्ध सिने अभीनेता रजनीकांत ने आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के आस्थाई मंदिर में विराजमान श्रीराम लला का दर्शन किया और निर्मित हो रहे नवीन मंदिर निर्माण कार्य को भी देखा। जन्मभूमि पहुंचने पर ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन मिश्र, डाक्टर अनिल मिश्र,कमिश्नर गौरव दयाल, आई जी प्रवीण कुमार, विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा पंकज पांडेय, टाटा कंसल्टेंसी के मैनेजर विनोद शुक्ल,रामशंकर,आदि ने सस्वागत किया।

इस दौरान अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि बहुत वर्षों से अयोध्या धाम आ के प्रभु श्रीराम के दर्शन की प्रतीक्षा थी जो आज  पूर्ण हो गयी। उन्होंने कहा मंदिर का निर्माण कार्य देखकर अतिप्रसन्नता हुई। प्रभु ने चाहा तो मंदिर निर्माण पूर्ण होने के पश्चात पुनः आयेंगे। इस दौरान अभिनेता को मंदिर का प्रारूप देकर और रामनामी (अंगवस्त्र) उढ़ाकर सम्मानित किया गया।

रजनीकांत ने रविवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इसके पहले रजनीकांत ने दिन में लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। रजनीकांत ने इससे एक दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। सपा प्रमुख से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में 72 वर्षीय रजनीकांत ने कहा, "नौ साल पहले मैं मुंबई में एक समारोह में अखिलेश (यादव) से मिला था। तब से हमारी दोस्ती जारी है और हम फोन पर बात करते हैं।''

अभिनेता ने कहा, '' मैं पांच साल पहले यहां एक शूटिंग के लिए आया था। उस समय अखिलेश (यहां) नहीं थे और मैं उनसे नहीं मिल सका था। वह अभी यहां हैं और मैंने उनसे मुलाकात की।'' उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात काफी अच्छी रही। वहीं, यादव ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर सिने अभिनेता के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में वह रजनीकांत के साथ गले मिल रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा,“जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम नौ साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है…।”

सिनेमाघरों में 10 अगस्त को रिलीज़ हुई अपनी फिल्‍म 'जेलर' के प्रचार के सिलसिले में शुक्रवार को रजनीकांत लखनऊ पहुंचे। शनिवार को उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके पहले शनिवार दोपहर में उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ यहां शहीद पथ स्थित एक मॉल में अपनी फिल्‍म 'जेलर' देखी। 

Web Title: Rajinikanth visited Shri Ram Lala in Ayodhya, also offered prayers at Hanumangarhi temple

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे