Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर के सभी शैक्षणिक संस्थान आठ से 16 जुलाई तक बंद, 11 जुलाई से दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार्ग परिवर्तित, जानें से पहले कर लें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2023 01:46 PM2023-07-05T13:46:30+5:302023-07-05T13:48:55+5:30

Kanwar Yatra: जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बेंगारी ने बताया कि जिले में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आठ जुलाई से 16 जुलाई तक सरकारी और निजी संस्थानों सहित सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

Kanwar Yatra up All educational institutions of Muzaffarnagar closed from July 8 to 16 From July 11 route of traffic Delhi-Haridwar National Highway will be changed | Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर के सभी शैक्षणिक संस्थान आठ से 16 जुलाई तक बंद, 11 जुलाई से दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार्ग परिवर्तित, जानें से पहले कर लें चेक

file photo

Highlightsकांवड़ यात्रा मंगलवार से शुरू हो गई है और सावन माह में जारी रहेगी।11 जुलाई से दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का मार्ग परिवर्तित कर दिया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर 1379 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मुजफ्फरनगर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान आठ से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बेंगारी ने बताया कि जिले में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आठ जुलाई से 16 जुलाई तक सरकारी और निजी संस्थानों सहित सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है। कांवड़ यात्रा मंगलवार से शुरू हो गई है और सावन माह में जारी रहेगी।

प्रशासन के अनुसार यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यहां गंग नहर रोड पर भारी यातायात पर प्रतिबंध किया गया है और 11 जुलाई से दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का मार्ग परिवर्तित कर दिया जाएगा। प्रशासन के मुताबिक दिल्ली से देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार राजमार्ग पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया जाएगा।

बेंगारी ने बताया कि जिले को 16 जोन और 80 सेक्टर में बांटा गया है और हर जोन में मजिस्ट्रेट दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर 1379 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि यात्रा सुरक्षा के लिए तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा ।

Web Title: Kanwar Yatra up All educational institutions of Muzaffarnagar closed from July 8 to 16 From July 11 route of traffic Delhi-Haridwar National Highway will be changed

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे