गाजियाबाद: बहुमंजिला इमारत में आग से हड़कंप, दो महिलाओं की मौत, आठ अन्य को बचाया गया,

By भाषा | Published: June 12, 2023 01:50 PM2023-06-12T13:50:04+5:302023-06-12T13:51:41+5:30

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जान गंवाने वाली दोनों महिलाओं में से एक की उम्र 74 साल थी।

Ghaziabad building fire: Two women killed, eight others rescued | गाजियाबाद: बहुमंजिला इमारत में आग से हड़कंप, दो महिलाओं की मौत, आठ अन्य को बचाया गया,

गाजियाबाद: बहुमंजिला इमारत में आग से दो महिलाओं की मौत

गाजियाबाद: जिले में सोमवार को सुबह एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोगों को बचा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बचाव एवं राहत कार्य की निगरानी करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाली दोनों महिलाओं में से एक की उम्र 74 साल थी। उनके अनुसार, आशंका है कि इस बुजुर्ग महिला की मौत दम घुटने से हुई, जबकि 40 वर्षीय महिला आग में झुलस गई थी।

लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने कहा, ‘‘ दोनों महिलाएं एक ही परिवार की सदस्य थीं। उन्हें सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है।’’

लोनी इलाके में लाल बाग कॉलोनी में लगी आग

मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में लाल बाग कॉलोनी में सुबह करीब छह बजकर 52 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इमारत में ‘टेंट हाउस’ और ‘कैटरिंग सर्विस’ की दुकान थी। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं में से एक महिला इमारत के प्रथम तल पर मिली और दूसरी मंजिल पर एक अन्य महिला मिली। दोनों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इमारत में मौजूद अन्य आठ लोगों को बचा लिया गया। पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों के दल के साथ ट्रोनिका सिटी से दो दमकल वाहनों को और साहिबाबाद से एक दमकल वाहन को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ इमारत के भूतल में भीषण आग लगी थी जहां ‘टेंट हाउस’ (तंबू) था ।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ इमारत की ऊपरी मंजिल पर आठ लोग फंस गए थे। दमकल कर्मियों ने इमारत की दीवार तोड़कर बाहर से सीढ़ी लगाई और उन्हें बचाया। इमारत की तलाशी लेने पर प्रथम तल पर एक महिला घायल मिली और दूसरी मंजिल पर एक अन्य महिला मिली। दोनों को अस्पताल ले जाया गया ।’’

पाल ने बताया कि संदेह है कि आग शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से लगी। हादसे के समय भूतल पर कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान लोहे का एक दरवाजा गिरने से एक दमकल कर्मी घायल हो गया। आग पर काबू पा लिया गया है।

Web Title: Ghaziabad building fire: Two women killed, eight others rescued

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे