यूपी के गाजीपुर में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी आग, यहां देखें वीडियो

By आकाश चौरसिया | Published: March 11, 2024 03:26 PM2024-03-11T15:26:42+5:302024-03-11T15:40:35+5:30

Ghazipur: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के छू जाने से मिनी बस में आग लग गई। बस में करीब 38 लोग सवार थे और अभी तक आग से छह लोगों के जलने की जानकारी मिली है।

Bus caught fire after coming in contact with 11 thousand volt high tension wire in Ghazipur UP | यूपी के गाजीपुर में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी आग, यहां देखें वीडियो

फाइल फोटो

Highlightsबस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के छू जाने से मिनी बस में आग लग गईगाजीपुर में बस में करेंट उतर आई, जिसके बाद बस कुछ यूं धू-धू कर जल गईबस में 38 लोग सवार थे

Ghazipur: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के छू जाने से मिनी बस में आग लग गई। गाजीपुर में बस में करेंट की चपेट में आ गई, जिसके बाद बस कुछ यूं धू-धू कर जल गई। खबरों की मानें तो इस हादसे में कई लोगो की मौत की दुखद खबर सामने आ रही है। सीएनजी बस कोपागंज से बारात लेकर गाजीपुर के मरदह के महाहर आ रही थी। 

बस में करीब 38 लोग सवार थे और अभी तक आग से छह लोगों के जलने की जानकारी मिली है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पहुंच गए हैं। इस हादसे में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका लगाई जा रही है।

जानकारी के मुकताबिक, बस मऊ के कोपा से बरात लेकर मरदह से महाहर धाम पर आ रही थी। बस कच्चे रास्ते से आ रही थी। बस को जलता देख आसपास के इलाकाई लोग इकट्ठा हो गए। हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश है, वहीं भीड़ में से कुछ लोगों ने पथराव भी शुरु कर दिया।

Web Title: Bus caught fire after coming in contact with 11 thousand volt high tension wire in Ghazipur UP

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे