Gonda Accident: बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की फॉर्च्यूनर कार ने 2 को रौंदा, 1 महिला गंभीर
By आकाश चौरसिया | Updated: May 29, 2024 12:53 IST2024-05-29T12:25:59+5:302024-05-29T12:53:36+5:30
Gonda Accident: सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा प्रत्याशी के काफिले में चल रही गाड़ी ने विपरीत दिशा में आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इसके कारण लड़कों की मौके पर मौत हो गई।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Gonda Accident: यूपी के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर कार से एक बड़ा हादसा हुआ और इसमें करीब 2 बच्चों की जान चली गई। यह हादसा यूपी के गोंडा के कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास हुआ।
इस घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस ने पहुंचते ही कार को सीज कर दिया और बच्चों के शवों को अपनी कस्टडी में लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना में बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के काफिले की एक कार शामिल है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त करण भूषण काफिले में मौजूद थे या नहीं। फिलहाल सामने आई शुरुआती रिपोर्ट में उनके नाम का जिक्र नहीं है।
#BREAKING : Two young boys lost their lives, and one sustained serious injuries in a car accident this morning. The vehicle involved is reported to be part of the convoy of BJP Candidate Karan Bhushan Singh son of Brij Bhushan Sharan Singh. Authorities have taken the car into… pic.twitter.com/KvFJr6el4j
— Siddhant Mishra (@siddhantvm) May 29, 2024
पुलिस को मिली शिकायत के तहत कर्नलगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार को भी हिरासत में लिया और ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया। पुलिस फोर्स मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई और माना जा रहा है कि कानून और व्यवस्था अब पुलिस के कंट्रोल में है।
कैसरगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के काफिले से हादसा...गोंडा में हुए हादसे में 2 बच्चों की मौत
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) May 29, 2024
करण भूषण शरण सिंह के काफिले की कार ने रौंदा, फार्च्यूनर कार ने 3 बच्चों को रौंदा...
2 की कुचलकर मौत 1 घायल। कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर हादसा, मौके पर जुटी भीड़ फार्चूनर कार कब्जे में।… pic.twitter.com/4hHzTbqSwn
बच्चों की मां ने पुलिस को दी तहरीर
हादसे का शिकार हुए मृतक रेहान खान की मां चंदाबेगम ने कर्नलगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा शहजाद बाइक से रेहान को दवा दिलाने के लिए जा रहा था। रास्ते में छतई पुरवा बस स्टॉप से पहले विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी यूपी 32 HW 1800 ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी ने अपने दाहिने आकर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रेहान और शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई।