मात्र 10 हजार में कर सकते हैं 3 से 4 दिन का ट्रिप प्लान, जानिए कैसे

By मेघना वर्मा | Updated: May 22, 2018 15:59 IST2018-05-22T15:59:44+5:302018-05-22T15:59:44+5:30

कहीं घूमने जाने का प्लान अचानक ना बनाएं अगर जाने का मन हो तो उसकी तैयारी पहले से कर लें।

Travel to your favorite place within the budget of 10 thousand rupees only | मात्र 10 हजार में कर सकते हैं 3 से 4 दिन का ट्रिप प्लान, जानिए कैसे

मात्र 10 हजार में कर सकते हैं 3 से 4 दिन का ट्रिप प्लान, जानिए कैसे

हममें से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें घूमना बहुत पसंद होता है, लेकिन अक्सर पैसे की कमी की वजह से हम प्लान कैंसिल कर देते हैं। घर के अन्य कामों में लगने वाले पैसों को बचाने के चक्कर में और घूमने के खर्चों को देखते हुए मध्यम वर्गीय लोग अपने घूमने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। कम पैसे होने के कारण वो अपने मन को मार देते हैं लेकिन अगर कुछ चीजों पर ध्यान दिया जाए तो आसानी से ट्रिप प्लान किया जा सकता है। अगर आपके पास इस वीकेंड 3 से 4 छुट्टियां हैं तो हम आपको मात्र 10 हजार रुपये में एक अच्छा ट्रिप प्लान करने में मदद कर सकते हैं। आपको केवल कुछ बातों का ध्यान रखना है और आप कम पैसों में भी फुल एन्जॉय कर सकते हैं। 

इस बातों का रखें ध्यान

1.पहले से करें तैयारी

कहीं घूमने जाने का प्लान अचानक ना बनाएं, अगर जाने का मन हो तो उसकी तैयारी पहले से कर लें। सारे जरूरी सामान की लिस्ट लिखना फिर उसे रखना शुरू कर दें। इसका फायदा ये होगा कि आप जल्दबाजी में कोई सामान भूलेंगे नहीं और नई जगह पर जाकर आपको वो भूले हुए सामान को फिर से नहीं खरीदना होगी। जिससे आपको बहुत सा पैसा फालतू खर्च होने से बच जाएगा। अपना चार्जर, दवाइयां, खाने कुछ सामान आदि अपने पास ही रखें। 

2. सीजन से पहले खरीद लें कपड़े

अगर आप किसी ठंडी जगह में घूमने जा रहे हैं तो उसके लिए ऊनी कपड़े लेने जरूरी हो जाते हैं। लेकिन सीजन के समय अगर आप ऊनी कपड़े लेने जाएंगें तो वह आपको मंहगा पड़ सकता है। ऐसे में सही यही होगा कि आप ऑफ सीजन में ही यानी गर्मी में आप सर्दी के कपड़े खरीद लें। ये आपको सस्ता और किफायती भी पड़ेगा। 

3. ऑफ सीजन में घूमना पड़ेगा सस्ता

जिस जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं अगर आप वहां ऑफ सीजन में जाएंगें तो आपको सस्ता पैकेज मिल सकता है। इसका कारण ये है कि सीजन के दिनों में टूरिस्ट प्लेस पर पर्यटकों की भरमार रहती है। वहां हर चीज के दाम आसमान छूने लगते हैं। होटल हो, टिकट हो, खाना हो या शॉपिंग आपको सब मंहगा पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप जहां भी जाएं वहां के ऑफ सीजन में ही जाएं। 

4. पब्लिक ट्रांसपोर्ट करें यूज

किसी भी जगह पर जानें या लोकल टूर के लिए आपको पर्सनल नहीं पब्लिक ट्रांसर्पोट का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके बहुत से पैसे बच जाएंगे जो आगे काम आ सकते हैं। पैसे बचने के साथ ही आपको हर तरीके के मुसिबत जैसे गाड़ी का चलान या अन्य किसी भी चीज में आपको अपना पैसा लगाने की जरूरत नहीं होगी। 

5. शॉपिंग ना करें

टूरिस्ट स्पॉट पर जाकर शॉपिंग करने से बचें। एक तो आप पैसे बचा पाएंगे, दूसरा अगर कुछ सामान लेंगे भी तो आपको बहुत महंगा पडेगा। क्योंकि टूरिस्ट स्पॉट होने की वजह से ऐसी जगहों पर सामान महंगा ही मिलता है। इसलिए कोशिश करें कि जहां जाएं वहां शॉपिंग करने से बचें। खाएं खूब मगर फालतू के खर्चे करने से दूर रहें वरना आपके अपने बहुत सारे पैसों को गंवा देना होगा जिनका इस्तेमाल शायद आप अगले ट्रिप के लिए कर सकते हैं। 

Web Title: Travel to your favorite place within the budget of 10 thousand rupees only

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे